देश का पहला शहर जिसने 11 दिन का महाकर्फ्यू लगाया, 25 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर कोरोना को रोका, एक भी डॉक्टर को संक्रमित नहीं होने दिया
जयपुर. (नरेंद्र जाट) कोरोना पर काबू करने के मामले में भीलवाड़ा देश में रोल मॉडल बन गया है। यहां के प्रशासन ने 20 मार्च को पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद जो प्लान बनाया, उसकी केंद्र ने भी तारीफ की। रविवार को हुई वीडियाे कांफ्रेसिंग में केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने कहा कि अब कोरोना देश …